समस्तीपुर ज़िले के सिंघिया के माहे पंचायत के मोरवारा गांव मे मंगलवार को पुलिस के कार्यशैली से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सिंघिया-दरभंगा पथ को मोरवारा चौक के पास जाम कर दिया। जिसके कारण तीन घंटे तक सड़क पर यातायात पूर्णरूप से बंद रहा। जिससे यात्रियों को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने बताय कि मोरवारा पोखर में रविवार की दोपहर रौशन कुमार साहू के पांच वर्षीय पुत्र अनमोल की लाश मिली थी। उससे एक दिन पूर्व आरोपित पर अनमोल के दादा त्रिबेनी साहू ने अपने पोते के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। लाश मिलने के बाद उसकी हत्या का शक आरोपित पर ही हुआ था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। लोगो के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि आरोपित पिता-पुत्र को रविवार को ही ग्रामीण के द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौप दी गई थी।
जिसके 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी उसे न्यायालय में प्रस्तुत नही किया गया है। उसे छोड़ने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है। जिसे तुरंत जेल भेजा जाए। लोगो के मांग पर पुलिस दोनों पिता पुत्र को जेल भेजने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत जाम को समाप्त कर दिया गया। जाम खत्म करने के बाद भारी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच कर आरोपितों को जेल भेजे जाने तक थाने पर जमे रहे। इधर प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही थी।
INPUT : livehindustan.com