Samastipur : समस्तीपुर में बेटी के हत्यारोपी ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ने छोड़ा, परिवार बिछावन लेकर सड़क पर उतरा.

समस्तीपुर में एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस द्वारा उसके प्रेमी को रिहा करने पर परिजन आक्रोशित हो गए। सोमवार को उन्होंने दलसिंहसराय-जंदाहा मुख्य मार्ग SH-88 पर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

   

घटना के अनुसार, 3 अक्टूबर को 18 वर्षीय मौसमी कुमारी का शव समस्तीपुर शहर के कृष्णापुरी मोहल्ले में उसके किराए के मकान में फंदे से लटका हुआ मिला। मौसमी समस्तीपुर में रहकर बीए पार्ट 2 की पढ़ाई कर रही थी। परिजनों ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मौसमी के ब्वॉयफ्रेंड हर्षवर्धन ने दी थी।

परिजनों ने हर्षवर्धन पर आरोप लगाया कि वह मौसमी को कॉलेज आने-जाने के दौरान परेशान करता था और उन्होंने उसे मौसमी की मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने 3 अक्टूबर को हर्षवर्धन और उसकी मां से पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया था। इसके बाद से मृतका के परिजन पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं। गुस्साए परिजन सोमवार सुबह बिस्तर और घर का सामान लेकर मोहनपुर चौक पर पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर मामले में निष्क्रिय है और हर्षवर्धन की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। प्रदर्शन के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

मौके पर पहुंची उजियारपुर थाना की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बात की, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं, रोसड़ा के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर छह घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया। उन्होंने मुफस्सिल थाना की पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

   

Leave a Comment