Samastipur : इस्तीफे के बाद 3 दिनों से पटोरी बीपीआरओ कुंदन कुमार लापता, परिजनों में चिंता.

समस्तीपुर ज़िले के पटोरी के बीपीआरओ कुंदन कुमार ठाकुर के तीन दिनों से लापता होने की खबर ने समस्तीपुर जिले में सनसनी फैला दी है। उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं, और परिजनों का कहना है कि उन्हें उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिल रही। बीपीआरओ कुंदन कुमार ने तीन दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

   

कुंदन कुमार ठाकुर की पत्नी स्नेहा सोनम, जो वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर की निवासी हैं, ने सोमवार शाम पटोरी थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अपने पति की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। आवेदन में स्नेहा ने बताया कि उनके पति पटोरी में बीपीआरओ पद पर कार्यरत थे, और इसके साथ ही मोहनपुर प्रखंड का भी अतिरिक्त प्रभार उनके पास था।

स्नेहा ने कहा कि 3 अक्टूबर को कुंदन कुमार ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इसके बाद से वे कहां गए, इसका कोई सुराग नहीं मिला। उनकी जानकारी 3 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे फोन पर 57 मिनट की बातचीत के दौरान ही मिली थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे हाजीपुर में रह रहे हैं। स्नेहा के अनुसार, इसके बाद से उनका संपर्क नहीं हो पाया है, और उनके दोनों मोबाइल फोन बंद हैं।

 

पटोरी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि सनहा दर्ज कर लिया गया है, और कुंदन कुमार ठाकुर की सकुशल वापसी के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा उनकी खोजबीन और पूछताछ जारी है, ताकि उनकी स्थिति का पता चल सके और उन्हें सुरक्षित वापस लाया जा सके।

   

Leave a Comment