My Husband Had An Illicit Relationship With His Sister in law : समस्तीपुर में एक महिला ने अपने पति पर भाभी के साथ अवैध संबंध रखने, मारपीट करने और घर से निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। उत्तराखंड में रहने वाली तीन बच्चों की मां सोनी देवी ने इस मामले में न्याय की मांग करते हुए जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय में लिखित आवेदन दिया है।
सोनी देवी के अनुसार, उनके पति का वर्ष 2022 से अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है। इसी वजह से वह उनसे विवाद करते हैं, मारपीट करते हैं और घर से बाहर निकाल देते हैं। आरोप है कि कुछ दिन पहले पति ने उन पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जलाने की कोशिश भी की। पति और ससुराल पक्ष मायके की जमीन बेचकर पैसा लाने का दबाव भी बना रहे हैं।

2003 में हुई थी शादी, तीन बच्चे हैं
सोनी देवी की शादी वर्ष 2003 में पूसा थाना क्षेत्र के हरपुर महम्मदा गांव निवासी राज नारायण राय के पुत्र अनिल कुमार से हुई थी। उनके दो बेटे दीपांशु (19) और हिमांशु (16) तथा एक बेटी प्रियांशी (6) है। सोनी वर्तमान में उत्तराखंड में घरेलू काम कर बच्चों का पालन-पोषण करती हैं।
उन्होंने बताया कि पिता के निधन के बाद घर में बूढ़ी मां ही हैं। पति लगातार मायके की जमीन बेच कर पैसा देने का दबाव डालते हैं। इनकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई और घर से निकाल दिया गया। फिलहाल वह अपनी बेटी के साथ ननिहाल में रह रही हैं। आरोप है कि पति वहां भी पहुंचकर उनके साथ मारपीट करता है।
SP दफ्तर और कलेक्ट्रेट कैंपस में गुहार
सोनी देवी हाथ जोड़कर और आंचल फैलाकर जिला पुलिस कप्तान व बिहार के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाती दिखीं। कलेक्ट्रेट कैंपस में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने जांच शुरू की
इस संबंध में हेडक्वार्टर डीएसपी दिवाकर कुमार ने बताया कि सोनी कुमारी की ओर से एक लिखित आवेदन मिला है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


