BJP Leader Was Shot Dead In Samastipur : समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट के पास बुधवार शाम भाजपा बूथ अध्यक्ष रूपक सहनी (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। वारदात के समय रूपक अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उन्हें तीन से अधिक गोलियां लगीं। परिजन उन्हें आनन-फानन में खानपुर पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह देर रात मौके पर पहुंचे। मामला गंभीर देखते हुए खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

चश्मदीद का बयान
स्थानीय निवासी वीरेंद्र महतो ने बताया कि वह हनुमान मंदिर की ओर जा रहे थे। मंदिर के पास भीड़ दिखने पर जब वे पास पहुंचे तो रूपक को गोली लगी होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने जाकर परिजनों को सूचना दी।
भाई ने SHO पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के बड़े भाई और भाजपा प्रखंड मीडिया प्रभारी दीपक साहनी ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष आरोपी पक्ष की मदद कर रहे थे और मामले को “मैनेज” करने की बात कहते थे। उन्होंने कहा कि आरोपी शराब कारोबार से जुड़े हैं और पुलिस उनकी मदद करती रही है।
BJP में बूथ अध्यक्ष थे रूपक सहनी
परिजनों के अनुसार रूपक सहनी भाजपा संगठन में बूथ अध्यक्ष थे। गांव के कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। दीपावली के समय पंचायत के एक प्रतिनिधि से भी झड़प हुई थी, जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी।
डॉक्टरों की पुष्टि
खानपुर PHC के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही रूपक की मौत हो चुकी थी। शरीर पर कई गोलियों के निशान थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही गोली की संख्या स्पष्ट होगी।
पुलिस की कार्रवाई और बयान
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था और दो मामले दर्ज हैं।
सदर DSP-2 संजय कुमार ने कहा कि प्राथमिक जांच में गांव के ही कुछ लोगों से विवाद की बात सामने आई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।


