Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में समाजवादी नेता स्व. रामजपित राय की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में समाजवादी नेता स्व. रामजपित राय की 24वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित.

 

समस्तीपुर के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में बुधवार को महान समाजवादी नेता, कवि-साहित्यकार एवं निर्भीक पत्रकार स्वर्गीय रामजपित राय की 24वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके व्यक्तित्व एवं योगदान पर एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने की, जबकि संचालन जिला राजद प्रधान महासचिव विपिन सहनी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी करण भास्कर ने दिया।

उजियारपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने स्व. रामजपित राय को गरीबों का मसीहा और सामाजिक न्याय का मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि रामजपित बाबू ने जीवन का प्रत्येक क्षण गरीबों के कल्याण और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया। वहीं बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रो. दुर्गेश राय ने उन्हें निर्भीक पत्रकार, कवि-लेखक, ओजस्वी वक्ता और महान समाजवादी नेता बताया, जिन्हें सदैव याद किया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक रणविजय साहू, नगर निगम की मेयर अनीता राम, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, प्रो. दुर्गेश राय सहित विभिन्न दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने उनके आदर्शों और सामाजिक सरोकारों को प्रेरणास्रोत बताया।