Samastipur News: समस्तीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन व बरैपुरा रेलवे हॉल्ट के बीच बदिया रेलवे ढाला के निकट मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के किनारे रखे क्षत-विक्षत शव को देखने से ही प्रतीत होता है कि व्यक्ति की मौत ट्रेन की चपेट में आने से ही हुई है।

   
 

हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। लोगों ने शव को देख इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि सर्वप्रथम शव के पहचान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है।

   

Leave a Comment