प्रखंड के भगवानपुर कमला पंचायत अंतर्गत मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के अधीनस्थ कमला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लि. की ओर से मंगलवार को प्रथम बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए एमएमयू के चेयरमैन उमेश राय ने कहा किसानों को अपने परिवार को समृद्धशाली बनाने के लिए मवेशी पालन एवं दुग्ध उत्पादन करने से बेहतर और को साधन नहीं है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडी रविन्द्र कुमार झा ने संबोधन में मवेशियों की देखरेख एवं डेयरी द्वारा किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। अध्यक्षता प्रो. कुशेश्वर महतो ने किया। जबकि मंच संचालन अमरेंद्र प्रसाद ने की। समारोह में गांव के 566 दुग्ध उत्पादकों के बीच 12 लाख 24 हजार रुपये बोनस के रूप में वितरण किया गया।
मौके पर एजीएम रविंद्र कुमार, सहायक प्रबंधक भागवत दयाल यादव, निदेशक मंडल सदस्य राजीव कुमार मिश्रा, बैजनाथ राय, रमाशंकर ठाकुर, रामप्यारी देवी, अंजु देवी, इंदु देवी, ब्रह्मदेव महतो, सचिव पूर्व मुखिया निर्मला सुमन सहित किसान एवं ग्रामीण मौजूद थे।