Samastipur

Message Of Exercise And Regular Yoga : ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दोहराया फिट इंडिया व विकसित भारत का संकल्प.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Message Of Exercise And Regular Yoga : ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दोहराया फिट इंडिया व विकसित भारत का संकल्प.

 

Message Of Exercise And Regular Yoga  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड में फिट इंडिया अभियान और विकसित भारत के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के आवास पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की सभा आयोजित की गई, जहाँ सबने सामूहिक रूप से प्रसारण सुना।

 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में प्राचीन भारतीय सभ्यता और संस्कृति का उल्लेख करते हुए जम्मू-कश्मीर, अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण, महाकुंभ मेले की सफलता और काशी विश्वनाथ मंदिर का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने लोकल उत्पादों के उपयोग और स्थानीय भाषा के सम्मान पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम के बाद किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कड़ाके की ठंड में भी फिट रहने और नियमित योग-व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब सभी नागरिक सामूहिक प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे जिले में जाकर लोकल और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देंगे, जिससे स्थानीय कारोबार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

भाजपा मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम लोगों में आत्मबल जगाता है और आगे की कार्ययोजना तय करने में प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम के दौरान जिला संगठन प्रभारी पूजा सिंह, भाजपा जिला मुख्य प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, किसान मोर्चा जिला मंत्री प्रशांत यादव, नंदकिशोर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दीपक सत्यार्थी, गौरव कुमार, प्रिंस कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी हुआ आयोजन

जिले के कई प्रखंडों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टीवी व रेडियो के माध्यम से प्रसारण सुना और फिट रहने, योग व व्यायाम को नियमित करने तथा स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प दोहराया।