Car Suddenly Caught Fire While In Motion In Samastipur : समस्तीपुर में शनिवार देर शाम चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कार के ड्राइवर ने गेट का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। समय रहते बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना शिवाजीनगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर — BR AU 5097) बहेरी के पकड़ी निवासी सुमन प्रसाद देव की है। कार चला रहे शुभंकर कुमार झा मुसरीघरारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बरियाही घाट पुल पार करते समय कार में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर ने शीशा तोड़कर बाहर निकल अपनी जान बचाई और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। अनुमान है कि लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, हालांकि तेज लपटों के कारण कोई कार के पास नहीं जा सका।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।


