Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में अग्निशमन दस्ता ने मॉक ड्रिल कर आग पर काबू पाने का तरीका बताया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में अग्निशमन दस्ता ने मॉक ड्रिल कर आग पर काबू पाने का तरीका बताया.

 

समस्तीपुर : अग्निशमन दस्ता के द्वारा मंगलवार को शहर के मेडिकाना हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिक को देखकर लोगों को लगा कि अस्पताल में अग्निकांड की घटना हो गयी है. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी. रास्ते से गुजर लोग भी ठहर गये. सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गयी. हर कोई एक दूसरे से यही पूछ रहे कि अस्पताल में आग लग गयी है. लेकिन, अगले ही पल लोगों को माजरा समझ में आ गया. अस्पताल के परिसर में विभिन्न तरह के लगने वाले आग को पलभर में बुझाकर लोगों को आग पर काबू पाने की तरकीब बताया गया.

   

बड़े बिल्डिंग में लगे आग को बुझाने का रिहर्सल करके बताया गया. वहीं अग्निकांड के दौरान फंसे लोगों को निकालने, अग्निकांड के दौरान जख्मी और बेहोश लोगों को बाहर निकालने के तरीकों को प्रायोगिक रूप से बताया गया. जख्मी को प्राथमिक उपचार किस तरह किया जाये इसके बारे में बताया गया. सभी पहलुओं पर भौतिक रूप से मॉकड्रिल कर बताया गया.

कार्यक्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी मो. एहतेशाम अली, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी दलसिंहसराय मोहन राय, अग्निचालक हर्षवर्धन कुमार भारती, पंकज कुमार, अजीत कुमार, भानु चौहान, मिन्टु कुमार, अभय कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अग्निक संजीव चौधरी, श्रीराम कुमार, राहुल कुमार, राममूर्ति कुमार, सोनु कुमार, शिवानी कुमारी, विभा कुमारी, अमरजीत कुमार, नवीन कुमार, रमेश चंद्र पासवान, विनोद मंडल, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, काजल कुमारी, अरुण कुमार, मनोज कुमार पासवान आदि मौजूद थे.

   

Leave a Comment