Samastipur News: समस्तीपुर में बिहार को विशेष दर्जा की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना.

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मंगलवार को बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की मांग को लेकर प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चन्द्र कुमार ने की.

   

संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार के लोगों के सामने रोजी- रोजगार से लेकर शिक्षा व कृषि की बदहाल व्यवस्था एक बहुत बड़ा सवाल बना है. यहां के मजदूर प्रति वर्ष दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करने को विवश हैं. राज्य को विशेष दर्जा मिले बगैर विकसित प्रदेश के रूप में नहीं की जा सकती है. केंद्र सरकार यहां के लोगों के मांग की लगातार उपेक्षा कर रही है.

 

मौके पर जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रितेश कुमार चौधरी, रामविलास राय, मुकेश कुमार चौधरी, शाहरुख असरफ, भाग्य नारायण सिंह, चंदन कुमार, अनिल कुशवाहा, मो. सोहैल अहमद, अरुण कुमार कुंवर, उमेश चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, नथुनी महतो, अशोक कुमार, दिलदार हुसैन, संजय कुमार ठाकुर, जितेंद्र कुमार, मो. इमरान, सोनू कुमार दास, नीतीश कुमार, मो. कलामुल, सूरज कुमार, मो. इस्तियाक, मो. कलाम आदि मौजूद थे.

   

Leave a Comment