समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटेल मैदान में मुख्य समारोह आयोजन किया जायेगा. मुख्य समारोह में होने वाले परेड को लेकर लगातार कई दिनों से अभ्यास चल रहा था. मंगलवार को परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. जिलाधिकारी ने रिहर्सल के फाइनल परेड का जायजा लिया. उन्होंने कई जरूरी निर्देश भी दिये. फाइनल रिहर्सल पूरी तरह मुख्य मुख्य कार्यक्रम का डेमो था.
फाइनल परेड में इस बार दस टीम भाग ले रही है. सभी रिहर्सल में भी भाग ली थी. परेड का नेतृत्व डीएसपी नीतीशचंद्र धारिया करेंगे. वहीं द्वितीय प्लाटून कमांडर परिचारी विपुल कुमार रहेंगे. परेड में बिहार विशेष शस्त्र बल, जिला शस्त्र बल, जिला स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस, बिहार शस्त्र बल महिला, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर विंग, एनसीसी सीनियर डिविजन, स्काउट तथा गाइड भाग लेंगे.
फाइनल रिहर्सल का संचालन प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार कर रहे थे. इस अवसर पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गयी. तरविन्दर सिंह के नेतृत्व में आरएसबी इंटर स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान में भाग लिया. मौके पर उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, नजारत उप समाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शनी, ओएसडी सहित कई अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.