समस्तीपुर| केन्द्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण के नियमानुसार दत्तक ग्रहण संस्थान ममता शिशु गृह, दुधपुरा में आवासित बालिका को केरल के दम्पति को दत्तक ग्रहण पूर्व पालन-पोषण के लिए जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के हाथो से सुपुर्द किया गया। दत्तक-ग्राही माता पिता बच्ची को पाकर कहा कि आज मेरा परिवार पूर्ण हुआ एवं उनके आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/08/MATA-CHANDRAKALA-HOSPITAL-AD-FINAL.jpg)
मौके पर अपर समाहर्त्ता अजय कुमार तिवारी, उपविकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार, सहायक निदेशक आकाश, बाल संरक्षण पदाधिकारी गोपाल कुमार सिंह, समन्वयक अनिपा कुमारी, सामाजिक कार्यकर्त्ता सौरव तिवारी एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने बच्ची को आशीष व दत्तक ग्राही माता पिता को शुभकामना दिया।
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/10/DR-GAURAV-24.jpg)
![](https://samastipurtoday.in/wp-content/uploads/2024/12/NEW-AD-DHANWANTRI.jpg)