नगर निगम समस्तीपुर की महापौर अनिता राम ने निगम कार्यालय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में वृद्धा आश्रम ,जितवारपुर, पुल-पुलिया, कृष्णा टॉकिज व माल गोदाम, गोला रोड आदि जगहों का भी निरीक्षण किया।
इस क्रम में उपनगर आयुक्त विभूति कुमार, नगर प्रबंधक रघुनाथ पासवान, टाउन प्लानर सुधांशु शेखर, शसक्त स्थायी समिति के सदस्य धीरज कुमार शर्मा, धनश्याम भरोष पंडित, मो. चांद, रंजीत कुमार दास, गौतम कुमार, अनिश कुमार,सुमन सौरव आदि उपस्थित थे।