ताजपुर : प्रखंड जीविका परियोजना कार्यान्वयन इकाई कार्यालय के परिसर में सोमवार को जीविका कैडर ने जारी संशोधित सामुदायिक कैडर मानदेय कार्यालय के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया. साथ ही मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर कार्यालय परिसर से जुलूस निकाला. टीम का नेतृत्व कर रही निशी सिंह ने बताया कि हमलोगों को आश्वासन दिया गया था कि जून 2024 से मानदेय बढ़ाया जायेगा.

जबकि प्रोजेक्ट कंट्रीब्यूशन घटा दिया गया है और कैडर को स्लैब से मानदेय देने की बात कही गयी है. हमारे यहां अधिकांश कैडर नये हैं एवं सीबीओएस पुराना है. आठ घंटा काम कराया जाता है.

दैनिक मजदूर को भी जीविका दीदियों से अधिक मजदूरी
हमलोगों से सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था का काम कराया जाता है, जिसके एवज में इंसेंटिव बहुत कम या बिना इंसेंटिव का काम लिया जाता है. दैनिक मजदूर को भी इससे अधिक मजदूरी दिया जाता है. जीविका दीदियों ने कैडर कार्यालय आदेश का विरोध करते हुए नये आदेश मानदेय बढ़ोतरी तक अपना कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया.


इस संबंध में परियोजना प्रबंधक हिमांशु कुमार ने बताया कि इनकी मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है. मौके पर इंदू कुमारी, विभा कुमारी,संगीता कुमारी, स्नेहलता कुमारी, रेणु कुमारी, पूजा कुमारी, मंटू कुमारी, नीलम देवी समेत कई जीविका दीदी मौजूद थी.

