Samastipur News: समस्तीपुर में भाड़े के शूटरों ने की थी प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग, हथियार के साथ एक गिरफ्तार.

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र क मोहनपुर वार्ड 43 में बीते 22 सितंबर को शाम बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों के द्वारा प्रॉपट्टी डीलर पर की गई फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना के धकजरी निवासी खिलाड़ी झा के पुत्र राेहित कुमार झा के रूप में बताई गई है. पकड़े गये आरोपित के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस, एक बाइक और एक मोबाइल बरामद किया. बुधवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य है जो भाड़े पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है.

   

पिछले 22 सितंबर को शाम उक्त आरोपित रोहित कुमार झा अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मोहनपुर वार्ड 43 में दुकान पर बैठे एक स्थानीय प्रॉपट्टी डीलर पर जानलेवा हमला और फायरिंग कर दी. घटनास्थल लोगों की भीड़ एकत्रित हुई, हथियार के साथ एक बदमाश को पकड़ लिया. जबकि अन्य दो आरोपित पैदल भाग निकले. भीड़ ने पकड़े गये आरोपित की जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे गंभीर हालत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया.

एक पिस्टल, दो कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक भी बरामद
आरोपित की पहचान बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुप सवाद निवासी संजीव कुमार के पुत्र मुरारी कुमार के रूप में हुई. उसके पास से एक पिस्टल, दो कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक भी बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपित ने अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गई. पुलिस आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही थी.

 

इस क्रम में मानवीय आसूचना और तकनीक के माध्यम से पुलिस को आरोपित रोहित कुमार झा का सुराग मिला. पूछताछ में पकड़े गये आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस को बताया कि वह भाड़े हत्या की सुपारी लेकर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. पुलिस साजिशकर्ता की तलाश में जुट गई है. घटना के पीछे विवादित जमीन पर दखल कब्जे को लेकर दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई की बात सामने आई है. सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम करने के लिए बदमाशों को एडवांस के तौर पर पचास हजार रुपये मिले थे. चर्चा है कि घटना में जख्मी प्रॉपट्टी डीलर का भी अपराधियों के साथ पूर्व से सांठगांठ रहा है. छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष राकेश शर्मा, दाराेगा नितुन कुमार, अमित कुमार, सिपाही संतोष कुमार, अमरजीत कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल रहे.

   

Leave a Comment