मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के चकजोहरा बाजार स्थित दो दुकानों में सोमवार की रात आग लगने से लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गये. स्थानीय लोगों की सक्रियता से आग की लपटों को काफी मशक्कत के बाद फैलने से रोका गया. आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी. सूचना मिलने के बाद भी फायर बिग्रेड व डायल 112 पुलिस टीम के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शिवजी महतो का पुत्र विक्रम महतो की बाजार में फास्टफूड की दुकान है. इसी दुकान से पहले आग की लपटें निकली. जिसकी चपेट में राजू शर्मा की फर्नीचर दुकान भी आ गई. जिसमें रखे लाखों रुपए के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक मशीन कीमती लकड़ियां भी जलकर भी राख हो गई. पीड़ित फास्टफूड दुकानदार ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने दुकान से टोपियां, बर्तन व अन्य सामान की भी चोरी भी कर ली.
वहीं कयास लगाया कि साजिश के तहत दुकान में आग लगा दी. मंगलवार को सूचना पर एएसआई सुमंत कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच की. समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.