Samastipur

Samastipur Host Lok Adalat : 14 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन, तैयारियों पर चर्चा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Host Lok Adalat : 14 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन, तैयारियों पर चर्चा.

 

 Samastipur Host Lok Adalat  : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आगामी 14 दिसंबर को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष समीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक में शामिल अधिकारी

एडीजे पवन कुमार
एडीजे रवींद्र कुमार राय
एडीजे आशुतोष कुमार
एडीजे संतोष कुमार झा
जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव श्रीमती चंद्रा लाल

बैठक का उद्देश्य

बैठक में लोक अदालत की तैयारियों, मामलों के निपटारे की रणनीतियों और जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई। लोक अदालत में पारिवारिक विवाद, दीवानी मामले, मोटर वाहन क्षतिपूर्ति, बैंक रिकवरी, बिजली व जल विवाद जैसे मामलों का आपसी सहमति से समाधान किया जाएगा।

लोक अदालत का महत्व

विवादों का त्वरित और कम खर्चीला समाधान।
अदालत का समय और संसाधन बचाने में मदद।
लोगों को न्यायिक प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने लंबित मामलों को लोक अदालत में लाकर आपसी समझौते के माध्यम से निपटाएं।