सिपाही के विभिन्न पदों पर चयन के लिए समस्तीपुर जिला मुख्यालय के 17 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कुल 7162 परीक्षार्थी आवंटित थे। इधर गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय समस्तीपुर में 400 परीक्षार्थी परीक्षा आवंटित थे।
प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक शाह जफर इमाम ने बताया कि 400 परीक्षार्थियों में 257 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 143 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित है। पर्षद द्वारा 9:30 बजे से 11:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत थी। दिए गए निर्देश के आलोक में 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई।
प्रवेश द्वार पर ही बायोमेट्रिक द्वारा परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं चेहरे का स्कैनिंग किया गया। तत्पश्चात उनकी सघन जांच वीक्षकों द्वारा की गई। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला पुलिस बल एवं महिला वीक्षकों के द्वारा जबकि पुरुष परीक्षार्थियों की जांच पुरुष पुलिस बल एवं पुरुष वीक्षकों के द्वारा की गई।