Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर में विधायक ने मुफ्त नेत्र जांच शिविर का किया उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर में विधायक ने मुफ्त नेत्र जांच शिविर का किया उद्घाटन.

 

 

मोहिउद्दीननगर | आंखों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसकी समुचित देखभाल एवं सही चिकित्सीय जांच से ही सुरक्षा संभव है। ये बातें विधायक राजेश कुमार सिंह ने रविवार को हनुमाननगर में आयोजित मुफ्त नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन के अवसर पर कही।

   

उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार भी कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही है। जरूरत हैं इसके लिए आम लोगों के बीच जागरुकता फैलाने की। इधर कुछ वर्षों से गांव में नेत्र संबंधित रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है ।

ऐसी स्थिति में हमें नेत्र रोग से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है । शिविर में डा. नवीन कुमार, डॉ. नीलेश गौतम, डॉ. विद्याभूषण व डॉ. ए झा ने लोगों की आंख की जांच की तथा आंख में होने वाली बीमारियों व उसके निदान के बारे में बताया।

Leave a Comment