Samastipur

Cold Wave Samastipur : समस्तीपुर में ठंड का कहर: पूर्व विधायक शाहीन बोले— तुरंत हो अलाव और कंबल की व्यवस्था.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Cold Wave Samastipur : समस्तीपुर में ठंड का कहर: पूर्व विधायक शाहीन बोले— तुरंत हो अलाव और कंबल की व्यवस्था.

 

समस्तीपुर के पूर्व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह और शाम अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग प्रशासन से की है।

 

उन्होंने कहा कि इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। कनकनी की वजह से गांव और कस्बों में लोग सुबह 10 बजे तक रजाई में रहने को विवश हैं। विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और दिहाड़ी मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, दिन में धूप न निकलने और सर्द पछुआ हवा (6–10 किमी प्रतिघंटा) के कारण ठिठुरन लगातार बढ़ रही है। इसके बावजूद समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के कई चौक-चौराहों पर अब तक अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवार ठंड से राहत पाने में असमर्थ दिख रहे हैं। रोज कमाकर अपना परिवार चलाने वाले मजदूरों को भी मजबूरी में इस कड़ाके की ठंड में काम पर जाना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक शाहीन ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित में तत्काल अलाव की उचित व्यवस्था की जाए तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया जाए, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके।