Bride Elopes With Boyfriend : मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ शादी के महज 9 दिन बाद दुल्हन अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ ससुराल से फरार हो गई। आरोप है कि वह घर से ज्वेलरी और नकदी भी साथ ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर को तारापुर के मानिकपुर निवासी जितेंद्र झा के साथ सोनी देवी की बेटी स्नेहा की शादी हुई थी। 2 दिसंबर को विदाई के बाद स्नेहा अपने ससुराल साढ़ी गांव पहुँची थी। इसके बाद 10 दिसंबर की शाम करीब 6:40 बजे वह अचानक घर से लापता हो गई।

इस मामले में मायके पक्ष ने पड़ोस के युवक कुंदन यादव पर स्नेहा को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। महिला की मां सोनी देवी के आवेदन पर तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
मां का बयान: रजामंदी से हुई थी शादी
स्नेहा की मां सोनी देवी ने बताया कि कुंदन यादव धनबाद का रहने वाला है और पहले हमारे पड़ोस में रहता था। घर में आना-जाना होने के कारण वह स्नेहा को जानता था। स्नेहा की पढ़ाई-लिखाई नानी के घर धनबाद में हुई थी और वह शादी से करीब सात महीने पहले ही घर लौटी थी।
उन्होंने कहा कि स्नेहा की शादी उसकी रजामंदी से की गई थी और ससुराल में भी वह खुश दिख रही थी। कुंदन अक्सर बेटे आदित्य से मिलने के बहाने घर आता था, इसलिए किसी तरह का शक नहीं हुआ। छठ पूजा के दौरान वह गांव आता था और दूध लेने के बहाने भी घर आता-जाता था। दोनों के बीच बातचीत कैसे शुरू हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
10 दिसंबर को दामाद जितेंद्र झा ने फोन कर बताया कि स्नेहा घर में नहीं मिल रही है।
सास का बयान: बेटी की तरह रहती थी बहू
स्नेहा की सास अंजना देवी ने बताया कि 1 दिसंबर को उनके बेटे की शादी हुई और 2 दिसंबर को बहू घर आई थी। कम समय में ही वह परिवार के सभी सदस्यों से घुल-मिल गई थी। 10 दिसंबर की शाम 6:40 बजे वह पैंट और कुर्ती पहनकर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी।
उन्होंने कहा कि स्नेहा घर में बेटी की तरह रहती थी और कभी किसी को कोई शक होने का मौका नहीं मिला।
पुलिस जांच में जुटी
तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार महिला और युवक की तलाश में जुटी हुई है। संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।


