Samastipur

Education

Children’s Day Programme Organised In Schools : आर.एस. बी. इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया गया, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Children’s Day Programme Organised In Schools : आर.एस. बी. इंटर कॉलेज में वीर बाल दिवस मनाया गया, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित.

 

Children’s Day Programme Organised In Schools  : समस्तीपुर शहर के आर.एस. बी. इंटर कॉलेज में सोमवार को वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मनीष यादव शामिल हुए। इस दौरान स्कूल में बेहतर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष यादव ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें साहस, बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा देता है, जबकि बाल दिवस बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर ध्यान दिलाता है। उन्होंने बच्चों से मेहनत, अनुशासन और अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़ने की अपील की। कहा कि यही उन शहीद बाल वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

रुचि के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा

मनीष यादव ने बच्चों को पढ़ाई के साथ सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में भी आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समस्तीपुर के बाल प्रतिभा वैभव की सफलता की कहानी सुनाते हुए बताया कि मात्र 14 वर्ष की उम्र में उसने देश–विदेश में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे भी अपनी रुचि के क्षेत्र में लगन के साथ आगे बढ़ें।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मेधावी छात्रों को मिला पुरस्कार

इस अवसर पर अपने वर्ग में बेहतर अंक और खेलकूद व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए गए। बच्चों से कहा गया कि वे कुछ अलग कर दिखाने का प्रयास करें, ताकि अगले वर्ष भी उन्हें सम्मानित होने का अवसर मिल सके।

कार्यक्रम में प्राचार्य ललित कुमार घोष, वार्ड पार्षद पति घुनचुन यादव, जे.के. यादव, बाला जी सिंह, शिक्षक मोहन कुमार सुमन सहित विद्यालय परिवार के सदस्य और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।