Bharat Gaurav Train Will Travel To Two Holy Places : दक्षिण भारत के दो धाम सहित कई तीर्थ स्थलों का दर्शन करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन योजना के तहत आगामी 18 जनवरी से विशेष तीर्थयात्रा ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। यह ट्रेन समस्तीपुर रेलवे मंडल से होकर गुजरेगी और यात्रियों को दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सैर कराएगी।
इस बार पहली बार ट्रेन में एसी टू-टियर कोच भी जोड़ा जा रहा है। साथ ही एसी थ्री-टियर और स्लीपर कोच भी उपलब्ध रहेंगे। यात्रा की कुल अवधि 15 दिन और 14 रात की होगी। आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 18 जनवरी को बेतिया स्टेशन से खुलेगी।

समस्तीपुर होकर तिरुपति जाएगी ट्रेन
ट्रेन बेतिया से चलकर रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, पटना, बख्तियारपुर, किऊल, जसीडीह, आसनसोल, मेदिनीपुर, बांकुड़ा, हिजली और बालेश्वर मार्ग से होते हुए तिरुपति पहुंचेगी। यहां यात्रियों को श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे।
इसके बाद यात्रा रामेश्वरम स्थित रामनाथ स्वामी ज्योतिर्लिंग, मदुरई के मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर व विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवनंतपुरम, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग और अंत में पुरी के जगन्नाथ धाम तक कराई जाएगी।
योजना का उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना
यह यात्रा भारत सरकार के ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना, सांस्कृतिक एकता को मजबूत करना और देश के विभिन्न हिस्सों के नागरिकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाना है।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं
यात्रियों की सुविधा के लिए हर कोच में अटेंडेंट तैनात रहेंगे। सभी प्रमुख ठहराव स्थलों पर श्रेणी के अनुसार एसी और नॉन-एसी होटलों में रहने की व्यवस्था की जाएगी। दर्शन और स्थानीय भ्रमण के लिए टिकट श्रेणी के अनुसार वाहन और गाइड उपलब्ध रहेंगे।
इस ट्रेन में लगभग 1000 यात्री यात्रा कर सकेंगे। पहली बार आधुनिक पेंट्री कार तैयार की गई है, जहां एक साथ 1000 से अधिक लोगों का भोजन बनाया जा सकेगा, जिससे यात्रियों को गरमागरम भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में आईआरसीटीसी के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार, दीपांकर मुन्ना और स्थानीय पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


