Samastipur

Two Passenger Trains Cancelled Due To Fog : घने कोहरे के कारण उत्तर बिहार में कई पैसेंजर ट्रेनें 31 जनवरी तक रद्द.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Two Passenger Trains Cancelled Due To Fog : घने कोहरे के कारण उत्तर बिहार में कई पैसेंजर ट्रेनें 31 जनवरी तक रद्द.

 

Two Passenger Trains Cancelled Due To Fog  : समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में छाए घने कोहरे के कारण सवारी ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है। कम दृश्यता और ट्रेनों के लगातार देर से पहुंचने को देखते हुए रेलवे मंडल प्रशासन ने दो पैसेंजर ट्रेनों के अप-डाउन परिचालन को 31 जनवरी 2026 तक रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने इसे यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षित रेल परिचालन के लिए आवश्यक कदम बताया है।

 

रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, समस्तीपुर–सिवान–समस्तीपुर रूट की पैसेंजर ट्रेन तथा गोरखपुर कैंट–नरकटियागंज रूट की ट्रेन कैंसिल की गई हैं। ये ट्रेनें पिछले कई दिनों से 5 से 7 घंटे तक विलंब से चल रही थीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। ट्रेनों के रद्द होने से दैनिक यात्रियों को दिक्कतें बढ़ेंगी।

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

गाड़ी संख्या 55122 — सिवान–समस्तीपुर पैसेंजर
 अवधि: 26.12.2025 से 01.02.2026 तक

गाड़ी संख्या 55121 — समस्तीपुर–सिवान पैसेंजर
 अवधि: 26.12.2025 से 01.02.2026 तक

गाड़ी संख्या 55098 — गोरखपुर कैंट–नरकटियागंज पैसेंजर
 अवधि: 25.12.2025 से 31.01.2026 तक

गाड़ी संख्या 55097 — नरकटियागंज–गोरखपुर कैंट पैसेंजर
 अवधि: 26.12.2025 से 01.02.2026 तक