Samastipur

Special Gram Sabha In Samastipur Sirsia Panchayat : सिरसिया पंचायत में विशेष ग्राम सभा, VB-G RAM G योजना पर की गई विस्तृत चर्चा.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Special Gram Sabha In Samastipur Sirsia Panchayat : सिरसिया पंचायत में विशेष ग्राम सभा, VB-G RAM G योजना पर की गई विस्तृत चर्चा.

 

Special Gram Sabha In Samastipur Sirsia Panchayat  : समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड की सिरसिया पंचायत में ग्रामीण योजनाओं को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से एक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह बैठक पंचायत भवन परिसर में पंचायत की मुखिया राखी सिंह की अध्यक्षता में हुई। ग्राम सभा में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार और पंचायती राज विभाग से मिले पत्र के आधार पर VB-G RAM G (विकसित भारत–रोजगार और आजीविका मिशन-ग्रामीण) के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि अब मनरेगा योजना का नया नाम यही होगा।

 

रोजगार की गारंटी पर रहेगा फोकस

इस योजना के तहत सरकार रोजगार की गारंटी और विकास की गति को और मजबूत करने पर विशेष ध्यान देगी। ग्राम सभा में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई नई योजनाओं को भी स्वीकृति दी गई।

जॉब कार्ड से जुड़ी समस्याएं रखीं ग्रामीणों ने

बैठक में ग्रामीणों ने जॉब कार्ड खुलवाने में आ रही दिक्कतों को भी सामने रखा। उन्होंने बताया कि पहले पंचायत का नाम हरिशंकरपुर बघौनी था, लेकिन नगर परिषद बनने के बाद इसका नाम बदलकर सिरसिया कर दिया गया। इस बदलाव के कारण कई लोगों के पुराने जॉब कार्ड डिलीट हो गए हैं, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना में केवाईसी के लिए जॉब कार्ड अनिवार्य होता है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि मनरेगा कार्यालय द्वारा फॉर्म उपलब्ध करवाए जाने के बावजूद डेटा ऑपरेटर और अन्य कर्मचारी नए जॉब कार्ड खोलने में आनाकानी करते हैं।

मुखिया राखी सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे प्रखंड विकास पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी से मिलकर इस समस्या के समाधान का प्रयास करेंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग रहे शामिल

इस अवसर पर पंचायत सचिव पवन कुमार, रोजगार सेवक राजीव कुमार, सरपंच पंकज साह, उप-मुखिया सुदिन दास, वार्ड सदस्य अशोक दास, भगवती साह, बजरंगी महतो, मो. जावेद, राजो देवी, इंदु देवी, धर्मेंद्र कुमार सहित पंचायत के कई लोग उपस्थित रहे।