Samastipur

Make Children Aware By Singing Songs In A Playful Manner : शीतलहर से बचाव के लिए राज्य अवार्ड से सम्मानित शिक्षक बैजनाथ रजक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Make Children Aware By Singing Songs In A Playful Manner : शीतलहर से बचाव के लिए राज्य अवार्ड से सम्मानित शिक्षक बैजनाथ रजक.

 

Make Children Aware By Singing Songs In A Playful Manner  : समस्तीपुर में खेल-खेल में गीत गाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए मशहूर टीचर बैजनाथ रजक का शीतलहर से बचाव को लेकर नया वीडियो सामने आया है। 22 दिसंबर को बनाए गए करीब 2 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में वे क्लासरूम में बच्चों को गीत गाकर ठंड और शीतलहर से बचाव के तरीके बताते दिख रहे हैं। गाने के बोल—‘शीतलहर जारी है, धूप भी बेगाना, खुद को ठंड से बचाना’—के जरिए वे बच्चों को गर्म कपड़े पहनने, नंगे पांव नहीं चलने, ठंडे पानी से स्नान करने से बचने और गर्म भोजन करने की सलाह देते हैं। इस दौरान ब्लैकबोर्ड पर शीतलहर से बचाव का एक डायग्राम भी बनाया गया है और बच्चों को कंबल व चादर साथ रखने की अपील की गई है।

 

बैजनाथ रजक लंबे समय से हसनपुर प्रखंड के प्राइमरी कन्या विद्यालय मालदह में पदस्थापित हैं। वे हर मौसम में जागरूकता से जुड़े गीतों के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करते रहे हैं। लू, बाढ़, भूकंप, डायरिया और भीड़ से बचाव जैसे विषयों पर उनके कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिन्हें शिक्षा विभाग ने भी सराहा है। उन्हें कई बार राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं। इस वर्ष उनका नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भी भेजा गया था, लेकिन अंतिम चरण में चयन सूची से उनका नाम हट गया।