Samastipur

Samastipur : IPL ऑक्शन में समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, सचिन से भी कम उम्र में रणजी में किया था डेब्यू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : IPL ऑक्शन में समस्तीपुर के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी, सचिन से भी कम उम्र में रणजी में किया था डेब्यू.

 

 

समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी इस बार IPL ऑक्शन में शामिल होंगे। IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी की गई ऑक्शन लिस्ट में उनका नाम शामिल है। वैभव अभी सिर्फ 13 साल के हैं। वे रणजी ट्रॉफी, हेमन ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी खेल चुके हैं।

   

वैभव का चयन जूनियर इंडियन क्रिकेट टीम में हो चुका है। वे इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने महज 58 गेंदों में ही शतक पर जड़ दिया था। वैभव ने इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

सचिन से भी कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
हाल ही में वैभव ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल 284 दिन की थी। वैभव सबसे कम उम्र में रणजी में डेब्यू करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी बने थे। उनसे कम उम्र में अलीमुद्दीन ने ( 12 साल, 2 महीने 18 दिन) डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने 15 साल और 232 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

वैभव समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। एक साल में वे अलग-अलग लेवल के मैचों में 49 शतक बना चुके हैं।

किसान के बेटे हैं वैभव
पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया कि वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। मैं एक किसान हूं। शुरू से ही चाहता था कि मेरा बेटा एक क्रिकेटर बने। वैभव खाने के काफी शौकीन हैं।

Leave a Comment