Rosera

Samastipur Crime : समस्तीपुर में अपराधियों ने की फायरिंग ! पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, हथियार व कारतूस बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Crime : समस्तीपुर में अपराधियों ने की फायरिंग ! पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, हथियार व कारतूस बरामद.

 

 

Samastipur Crime : समस्तीपुर जिले के बिथान में कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके में दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की। गोलीबारी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पाशो निवासी विशाल कुमार उर्फ ​​कुलकुल और बृजेश कुमार उर्फ ​​खेसारी के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल, चार गोली और तीन खोखा बरामद किया गया है। इसके अलावा एक मोबाइल और एक बाइक भी जब्त की गई है।

   

घटना के संबंध में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुसहो गांव में कुछ लोग दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग कर रहे हैं। सूचना के आधार पर बिथान थाना प्रभारी के नेतृत्व में जब पुलिस टीम पुसहो गांव पहुंची तो एक ही बाइक पर सवार चार लोग पुलिस वाहन को देखते ही भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने भाग रहे बदमाशों में से दो को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश भागने में सफल रहे।

पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी पिस्तौल, जिंदा गोली और खोखा बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक और एक मोबाइल भी जब्त किया। पूछताछ के दौरान दोनों फरार बदमाशों की पहचान कर ली गई है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि फरार बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डीएसपी ने बताया कि इस मामले में दोनों बदमाशों के पास से हथियार बरामदगी को लेकर बिथान थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। साथ ही फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बिथान थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment