Bihar Weather Today : बिहार में फिलहाल मौसम साफ रहने की संभावना कम है। शनिवार को भी राज्य में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के तात्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण समेत उत्तर बिहार के कई इलाकों में सुबह तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने का खतरा है। इससे पहले पूर्वी बिहार और सीमांचल में वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया गया था।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक राज्य में आंधी, बारिश और वज्रपात की गतिविधियां जारी रहेंगी। 15 अप्रैल तक राज्य में मौसम खराब रहने की संभावना है। शनिवार की सुबह बेतिया, बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, लौरिया, सिकटा और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वज्रपात, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इसके अलावा गोपालगंज, छपरा, सीवान, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है और कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वी बिहार और सीमांचल के जिलों में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है।


पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 15 अप्रैल तक राज्य में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा। दो दिन पहले बिहार में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम में सतर्क रहते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।

