Rosera

Samastipur News : समस्तीपुर में ऑनर किलिंग ! प्रेम प्रसंग में परिजनों ने की किशोरी की हत्या, शव को नदी किनारे दफनाया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News : समस्तीपुर में ऑनर किलिंग ! प्रेम प्रसंग में परिजनों ने की किशोरी की हत्या, शव को नदी किनारे दफनाया.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के सिंघिया से एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है, जहां परिजनों ने एक किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर बाद में उसके शव को नदी किनारे दफनाया दिया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के दादा-चाचा को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह मामला जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग को इसे लेकर परिवार ने लड़की के साथ मारपीट की फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक किशोरी की गांव के नरेश दास की बेटी प्रीती कुमारी (17) के रूप में हुई है। इस मामले पुलिस ने करहे नदी किनारे दफन की गई किशोरी का शव बरामद किया है।

वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि लड़की का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे घर वालों ने पकड़ लिया था। इससे नाराज होकर उन्होंने इसकी पिटाई की थी। जिसमें उसकी मौत हो गई है। इसके बाद परिजनों ने नदी किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया।

पुलिस के अनुसार सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे पुलिस की गश्ती दल ने 2 लोगों को नदी से नहाकर बाहर आते हुए देखा। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पकड़कर थाने ले आई। जिसके बाद पूछ ताछ में दोनों के स्वीकारोक्ति बयान पर नदी किनारी लाश को खोदकर बाहर निकाला गया है।

जिसके बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने अलग-अलग 12 स्थानों से सैंपल जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि किशोरी की हत्या गला घोंटकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।

रात 2 बजे में नदी में नहाने गए थे चाचा और दादा :

जानकारी के अनुसार किशोरी के शव को सोमवार रात करेह नदी किनारे दफनाने के बाद परिवार के लोग रात 2 बजे नदी में नहाकर लौट रहे थे। इसी दौरान सिंघिया थाने की पेट्रोलिंग पुलिस की नजर उन पर पड़ी। आधी रात नदी की ओर से आ रहे उसके चाचा और दादा को पुलिस ने रोक कर पूछा, तो उन्होंने बताया कि वो नदी में स्नान कर घर जा रहे हैं।

रात के 2 बजे नदी में स्नान करने की बात पर पुलिस को शक हुआ, जिस पर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ के लिए थाने ले गयी। जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो चाचा और दादा ने लड़की को दफनाए जाने की बात बतायी।

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली थी किशोरी :

लड़की के दादा और चाचा दोनों ने पुलिस को बताया- ‘किशोरी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध था। जिसे परिवार के लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने सोमवार को उसके साथ मारपीट की थी। इससे नाराज किशोरी ने सोमवार की रात फांसी लगा कर जान दे दी। इसके बाद परिवार के लोगों ने शव को लेकर जाकर नदी किनारे बिना किसी को बताए दफना दिया।

घटना के संबंध में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमार ने बताया कि ‘प्रथम दृष्टया यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी के दादा-चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मां और पिता फरार है। जिससे शक और बढ गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। शाम में फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया था। एफएसएल टीम ने कई स्थानों से सैंपल लिया है। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।