छह जुलाई को पटना में माली-मालाकर सम्मेलन होगा। इसमें राज्य के सभी जिलों से बड़ी संख्या मे माली समाज के लोग शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को माली-मालाकार समाज की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा, माली समाज किसी भी कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने का काम करता है। समाज गांव से लेकर शहर तक सक्रिय है और सभी एनडीए के साथ हैं।

इसका नतीजा है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार कुमार की मजबूती में माली समाज का प्रमुख योगदान है। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि माली समाज की सत्ता और संगठन में भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए हम पीछे नही रहेंगे।

बिहार में अतिपिछड़ों को आरक्षण देने का काम एनडीए सरकार और सीएम नीतीश कुमार ने किया है। इस कारण कई जिला पार्षद, मुखिया, उपमुखिया, प्रमुख व सरपंच माली समाज के हैं। विषय प्रवेश कराते हुए प्रभात मालाकार ने कहा कि हमारी संख्या के अनुसार हमारी भागीदारी भी होनी चाहिए।

इसकी चिंता पार्टी को करनी चाहिए। फूल मंडी की सरकारी व्यवस्था, राजनीतिक अधिकार, महात्मा फुले वज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने, सरकारी नौकरियों में माली के रिक्त पदों पर भर्ती आदि की मांग उठी।


मौके पर संजय गुप्ता, शत्रुध्न भक्त मालाकार, भूपेंद्र मालाकार, विकास सैनी, मुकेश सैनी आदि उपस्थित थे।

