समस्तीपुर जिले के हसनपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मल्हीपुर, रामपुर, और हसनपुर बाजार जैसे गांवों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन और चीनी मिल प्रबंधन ने इस स्थिति से निपटने के लिए फॉगिंग और छिड़काव जैसे उपाय शुरू कर दिए हैं।
शनिवार को हसनपुर के विभिन्न गांवों में बुखार से पीड़ित 12 लोगों की जांच की गई, जिसमें मल्हीपुर और रामपुर के तीन लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू के इन मामलों को देखते हुए हसनपुर चीनी मिल ने अपने स्तर पर प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग की शुरुआत की है। पहले दिन हसनपुर बाजार में फॉगिंग की गई, और आने वाले दिनों में अन्य प्रभावित गांवों में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी ने बताया कि डेंगू के प्रकोप वाले सभी गांवों में फॉगिंग कराई जाएगी, जिससे मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके। वहीं, सरकारी स्तर पर भी मल्हीपुर गांव में फॉगिंग की जा रही है। इस संदर्भ में डॉक्टर अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि रविवार को अन्य प्रभावित गांवों में भी फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव का कार्य किया जाएगा।
डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज हसनपुर अस्पताल में किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों की टीम उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर रही है। फॉगिंग के अलावा, लोगों को साफ-सफाई और मच्छरदानी के उपयोग पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।