Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, एक गिरफ्तार, राइफल बरामद.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, एक गिरफ्तार, राइफल बरामद.

 

 

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी नगर परिषद के के वार्ड नंबर-2 की पार्षद रेखा देवी के पति विकास कुमार को बदमाशों ने घर से बुलाकर गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं गोली की आवाज़ पर जुटे स्थानीय लोग उसे स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया है। घटना शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के सामने काली मंदिर के पास की है।

   

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है। साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है कि किन वजह से गोलीबारी की घटना हुई है।

वहीं इस घटना को लेकर इस मामले में पटोरी डीएसपी बीके मेधावी का कहना है कि बुधवार की रात 11 बजे पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर टारा निवासी मोहन राय के बेटे विकास कुमार को उनके ही ग्रामीण अरविंद राय के बेटे पिंटू राय ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। विकास को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की छानबीन की जारी है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद पिंटू कुमार और उसके सहयोगी फरार हो गए हैं। इसको लेकर कांड दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों ने बताया कि अनुसार विकास को पिंटू ने उसके घर से लगभग 11 बजे रात में फोन कर बुलाया था। इसके बाद उसे घर से कुछ दूरी पर ले गए, जहां उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद विकास जख्मी होकर वहीं गिर गया. वहीं शोर सुनकर आसपास के लोग और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए।

वहीं ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि दोनों पहले से अच्छे दोस्त थे। कल देर शाम एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के पीछे आरोपी पिंटू कुमार और विकास कुमार दोनों ने एक साथ बैठकर खाया – पिया था। वार्ड पार्षद के चुनाव के वक्त भी पिंटू ने विकास की मदद की थी, लेकिन हाल ही में पिंटू के कुछ सहयोगियों से विकास कुमार की कहासुनी हुई थी।

Leave a Comment