Patori

Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण अग्निकांड ! नारायणपुर में 22 घर जले, 10 लाख रुपये की क्षति.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में भीषण अग्निकांड ! नारायणपुर में 22 घर जले, 10 लाख रुपये की क्षति.

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के तेतारपुर पंचायत के नारायणपुर गाँव के वार्ड तीन मोहल्ले में एक भयानक आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी है। स्थानीय लोगों ने घटना जानकारी अग्निशमन टीम को दी। जिसके बाद मौके पर दो थाना की दमकल टीम पहुंची, जिसने 2 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाई।

 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगी इस विनाशकारी आग में 22 घर जलकर पूरी तरह से रख हो गए। इस घटना में 10 लाख रुपये से अधिक का सम्पति की क्षति होने का अनुमान है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया गया है कि सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी की वजह से आग लगी।

 

 

स्थानीय निवासी राजेश कुमार के अनुसार, सुबह तेज पछुआ हवा चल रही थी। गाँव के विश्वनाथ पंडित के घर में खाना बन रहा था, और वहीं से चिंगारी निकली। विश्वनाथ पंडित का घर तेजी से जलने लगा। देखते ही देखते, गाँव के अमरजीत पंडित, संजीत पंडित, अभिषेक पंडित, जितेंद्र पंडित, रितेश पंडित, शिवकुमार पंडित, रामपति देवी, गणपति देवी और अन्य 22 लोगों के घर राख के ढेर में बदल गए।

आग लगने की सूचना मिलते ही, गाँव के लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच, अग्निशमन दल और स्थानीय थाना को भी सूचित किया गया। मोहिउद्दीन नगर और पटोरी से अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस आग में घरों में रखा अनाज, कपड़े, नकदी और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित प्रखंड प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय विधायक राजेश कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को चूड़ा, गुड़, बर्तन और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की। प्रखंड प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को तुरंत प्लास्टिक शीट आदि उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।