News

Bihar News : बिहार में ससुर की हत्या मामले में बहू गिरफ्तार, पति बोला- प्रेमी के दबाव में पत्नी ने पिता को दिया था जहर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : बिहार में ससुर की हत्या मामले में बहू गिरफ्तार, पति बोला- प्रेमी के दबाव में पत्नी ने पिता को दिया था जहर.

 

 

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के कहने पर ससुर को खाने में जहर देकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि महिला का प्रेमी अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है। जिसको लेकर आरोपी महिला के पति ने शनिवार को आईजी से मुलाकात कर पत्नी के प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग की। शनिवार को मृतक के बेटे पंकज कुमार, उसकी बहन और बहनोई, चचेरे भाई और दर्जनों ग्रामीण आईजी कार्यालय पहुंचे और राणा पासवान की गिरफ्तारी की मांग की। आईजी को आवेदन देते हुए उसने बताया कि एक बार पहले भी उसने पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी।

   

उस समय करजा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद मेरे पिता को जहर देकर मार दिया गया। पूरा मामला जिले के करजा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला सोनी कुमारी ने 21 मार्च को एसपी ग्रामीण के कार्यालय में सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद मृतक के बेटे ने पत्नी सोनी कुमारी के प्रेमी राणा पासवान के परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया, लेकिन पत्नी को प्राथमिकी में अभियुक्त नहीं बनाया।

आरोपी महिला से मिली जानकारी के अनुसार उसका प्रेमी उस पर अपने ससुर की हत्या करने का दबाव बना रहा था। ऐसा नहीं करने पर वह उसके पति और बच्चों की हत्या करने की धमकी दे रहा था। जिसके बाद प्रेमी के कहने पर उसने खाने में जहर मिलाकर अपने ससुर को खिला दिया।

बेटा बोला – मुख्य आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है:

पीड़ित पंकज कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन अमरजीत पासवान का पुत्र अपराधी राणा पासवान बाहर घूम रहा है। खाने में जहर मिलाने के बाद ही पत्नी ने उसे जहर दिया। अभी तक उस अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। राणा पासवान का मेरी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वहीं मृतक के भतीजे ने बताया कि राणा पासवान ने घर में घुसकर सभी के साथ मारपीट की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मेरे चाचा को जहर देकर मार दिया गया है, फिर भी पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है। वह बाहर घूम रहा है, पुलिस को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

23 फरवरी 2025 को गोपालपुर गांव में 55 वर्षीय प्रगाश पासवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उस समय घर में बहू सोनी कुमारी के अलावा कोई नहीं था। घटना के बाद 21 मार्च को मृतक की बहू अपने पति पंकज कुमार और ननद के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

आत्मसमर्पण के दौरान महिला ने बताया कि उसका गांव के ही अमरजीत पासवान के बेटे राणा पासवान से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसका पति गुवाहाटी में रहता था और वह अपने बच्चे और ससुर के साथ घर में रहती थी। उसका प्रेमी उस पर अपने ससुर की हत्या करने का दबाव बना रहा था। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसने उसके पति और बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।

जिसके बाद प्रेमी के दबाव में आकर वह वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गई। जिसके बाद उसका प्रेमी राणा पासवान उसके लिए जहर लेकर आया। जिसे उसने खाने में मिलाकर अपने ससुर को खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पिता की मौत की खबर मिलते ही मेरे पति पंकज कुमार गुवाहाटी से अपने गांव पहुंचे और अपनी पत्नी सोनी कुमारी के प्रेमी राणा पासवान के परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया। लेकिन एफआईआर में उनकी पत्नी का नाम आरोपी के तौर पर नहीं था।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:

इस पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बहू के प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment