वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने कॉलिंग के लिए शानदार फीचर लॉन्च किया है। नए अपडेट में कॉलिंग के लिए ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) फीचर जोड़ा गया है, जिससे वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स इफेक्ट्स और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने एक X पोस्ट के माध्यम से साझा की, जिसमें वॉट्सऐप के इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शामिल था। आइए जानते हैं इस नए फीचर की खासियतें।
डाइनैमिक फेशियल टूल्स से बेहतर होगा कॉलिंग एक्सपीरियंस
शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में इस नए फीचर को देखा जा सकता है। वॉट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग के अनुभव को और भी शानदार बनाने के लिए कई नए ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स जोड़े हैं। इन नए एलिमेंट्स के साथ, कॉलिंग का अनुभव और भी मजेदार हो जाता है। रिपोर्ट के अनुसार, एआर फीचर्स की मदद से यूजर डाइनैमिक फेशियल टूल्स जैसे स्किन स्मूदनिंग और लो-लाइट मोड का उपयोग कर सकते हैं, जिससे कॉलिंग एक्सपीरियंस और भी पर्सनलाइज्ड हो जाता है।
नया बैकग्राउंड एडिटिंग टूल
इसके अलावा, वॉट्सऐप ने एक नया बैकग्राउंड एडिटिंग टूल भी लॉन्च किया है, जो ग्रुप कॉल्स के दौरान काफी उपयोगी साबित होगा। इस फीचर से यूजर अपने आसपास के विजुअल्स को ब्लर या कस्टमाइज कर सकते हैं। यह फीचर बीटा वर्जन में रोलआउट हो चुका है और WABetaInfo ने इसे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.16.17 में देखा है। बीटा यूजर्स इस अपडेट को इंस्टॉल कर नए फीचर को आजमा सकते हैं। बीटा टेस्टिंग के बाद कंपनी इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में रोलआउट करेगी और उम्मीद है कि यह फीचर डेस्कटॉप ऐप के लिए भी उपलब्ध होगा।