टू व्हीलर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। सरकार ने इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी में 278 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की है। यह योजना इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा पर सब्सिडी देती है, जबकि इसमें इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर्स शामिल नहीं हैं।
778 करोड़ रुपए की सब्सिडी
बजट 2024 के बाद, केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम की सब्सिडी को 500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 778 करोड़ रुपए कर दिया है। अब लोगों को कुल 278 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। वर्तमान में यह योजना 30 सितंबर 2024 तक लागू है, और ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
सब्सिडी योजना का उद्देश्य
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने 13 मार्च 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देना है। यह योजना पहले 31 जुलाई 2024 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब इसे सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा पर सब्सिडी दी जाती है।
टू व्हीलर्स पर बढ़ी सब्सिडी
EMPS के अंतर्गत अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स पर 5 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी, जो पहले 3.37 लाख रुपए थी। इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर 60709 रुपए की सब्सिडी मिलेगी, जो पहले 41306 रुपए थी। बड़े व्यवसायिक इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स पर सब्सिडी को 25238 रुपए से बढ़ाकर 47119 रुपए कर दिया गया है।
सरकार की इस पहल से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे प्रदूषण में कमी और आर्थिक बचत हो सकेगी।