समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के करपुरीग्राम स्टेशन के पास शुक्रवार रात गोरखपुर से कोलकाता जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन से एक बुजुर्ग गिर गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग को तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल बुजुर्ग की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी सत्यनारायण तिवारी के रूप में हुई है।
सत्यनारायण तिवारी पूर्वांचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में मुजफ्फरपुर से सवार हुए थे और असम जाने के लिए यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर से ट्रेन खुलने के बाद वे शौचालय के लिए निकले थे और ट्रेन में भीड़ होने के कारण अचानक झटका लगने से वह ट्रेन से नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद यात्री और पुलिस ने उन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया।
सत्यनारायण तिवारी ने बताया कि वह असम में मजदूरी करते हैं और हाल ही में अपने गांव लौटे थे। वह पुनः असम जा रहे थे, जहां उनका बेटा स्वरोजगार करता है। जीआरपी थाना अध्यक्ष बीपी आलोक ने बताया कि रेलवे कंट्रोल से सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया। बुजुर्ग का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल, रेलवे पुलिस बुजुर्ग का उपचार करा रही है।