Bihar

Bihar News: हाजीपुर में तीन चौकीदार, एक होमगार्ड जवान और पुलिस वैन चालक ने थाने से चुराई शराब, एसपी ने की कार्रवाई

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: हाजीपुर में तीन चौकीदार, एक होमगार्ड जवान और पुलिस वैन चालक ने थाने से चुराई शराब, एसपी ने की कार्रवाई

 

 

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब से जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है और इसको लेकर कठोर सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में यह खबर सामने आई थी कि यहां पुलिस रेड में गायब शराब को मालखाना में रखने की जगह उसे गायब कर दिया गया। उसके बाद अब इस मामले में वैशाली एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है।

   

दरअसल, भगवानपुर थाना में तैनात तीन चौकीदार और संविदा पर बहाल थाना के ड्राईवर पर जब्त शराब को मालखाना में रखने की जगह गायब करने का आरोप था। जिसकी जांच के बाद एसपी के निर्देश पर केस दर्ज कर सभी जेल भेज दिया गया है।इस बारे में वैशाली एसपी बताया है कि भगवानपुर थाना की पुलिस ने सठीऔता गांव से 322.36 लीटर शराब जब्त किया था।

लेकिन 1 जून को भगवानपुर थानाध्यक्ष को पता चला कि जब्त शराब 322 लीटर से अधिक था और थाने के चौकीदार,राजेश कुमार,जालंधर पासवान,रुपेश पासवान और गृहरक्षक सचिन कुमार व थाना चालक पप्पू कुमार के द्वारा 3 से 4 कार्टन शराब की चोरी कर ली गई है।जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा एसपी को घटना की जानकारी दी गई जिसपर एसपी ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन का निर्देश दिया।

जिसमे यह पता चला कि सभी आरोपियों ने शराब की गिनती और मालखाना में रखने के दौरान 2 से 3 कार्टन शराब को कचरा में फेंकने का बहाना बनाकर चोरी कर लिया गया है।जिसके बाद एसपी ने तीन चौकीदार व संविदा पर बहाल थाना के चालक पर केस दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश एसपी ने थानाध्यक्ष को दिया। जिसपर कार्रवाई करते हुए सभी जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment