Samastipur News : समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के नीरपुर भररिया गांव में रविवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान सीओ सरिता कुमारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि जेसीबी चालक व एक अंचलकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होता देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद ग्रामीण पीछे हटे और प्रशासन अतिक्रमण हटाने में सफल रहा।

पंचायत भवन की जमीन पर था अतिक्रमण :

घटना के संबंध में बताया गया कि एक समुदाय के कुछ लोगों ने पंचायत सरकार भवन की जमीन पर लंबे समय से कब्जा कर रखा था। इसे खाली कराने के लिए सीओ सरिता कुमारी, वीडीओ विवेक रंजन व पुलिस बल की टीम जेसीबी मशीन लेकर गांव पहुंची। जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो गई।



सीओ के वाहन पर हमला, कर्मी घायल :
आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ सरिता कुमारी के वाहन पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जेसीबी चालक प्रिंस कुमार व एक अंचलकर्मी घायल हो गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद ही प्रशासन अतिक्रमण हटा सका।
गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई :
घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। किसी भी संभावित उपद्रव को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। रोसड़ा मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल को सिंघिया भेजा गया, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा :
इस घटना के संबंध में रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पुलिस व प्रशासनिक टीम पर हमले की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।