Bihar

Road Accident : बिहार में भीषण हादसा ! गोपालगंज में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 9 श्रद्धालु घायल, अस्पताल में भर्ती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Road Accident : बिहार में भीषण हादसा ! गोपालगंज में पिकअप और ट्रक की टक्कर में 9 श्रद्धालु घायल, अस्पताल में भर्ती.

 

Road Accident : बिहार में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां रविवार को पिकअप और लॉरी ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे नौ श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी लोगों का इलाज चल रहा है। घटना जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा एनएच 27 पर हुई।

 

इस घटना में घायलों की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के दिघी थाना क्षेत्र के खेतरा बारी गांव निवासी अन्नत सुबास राय, कमल ढाली की पत्नी बेला ढाली, सुभाष राय की पत्नी श्रीमती राय और बेटा श्यामल राय, सुमंतो विश्वास की पत्नी अश्विनी विश्वास, अनंत मोनरोल की पत्नी शांति देवी, अर्पित राय, रतन ढाली की पत्नी सीमा ढाली और जुरू हलधर की पत्नी अनीता हलधर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पिकअप पर सवार करीब 24 लोग बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के दिघी थाना क्षेत्र के खेता बारी गांव से महाकुंभ प्रयाग गए थे। महाकुंभ में स्नान करने के बाद सभी लोग पिकअप पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही वाहन सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव के समीप पहुंचा, पिकअप चालक को झपकी आने लगी। देखते ही देखते पिकअप एक लॉरी वाहन से टकरा गई, जिससे यह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में पिकअप पर सवार सभी लोग घायल हो गए।