Education

School Closed : 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी, जानिए कब खुलेंगे स्कूल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
School Closed : 8वीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी, जानिए कब खुलेंगे स्कूल.

 

 

समस्तीपुर, 17 जनवरी 2025 | संवाददाता

   

बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य में भीषण सर्दी और घने कोहरे के कारण कई जिलों में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक का अवकाश घोषित किया गया है। इसी क्रम में खराब मौसम को देखते हुए समस्तीपुर में भी 8वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद को करने के आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन अध्यापक और प्रधानाध्यापक विद्यालय में उपस्थित होकर अपना काम करते रहेंगे। यह आदेश 17 जनवरी से 18 जनवरी तक लागू रहेगा।

इसको लेकर डीएम रोशन कुशवाहा ने जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित ) में 17 व 18 जनवरी को कक्षा 1 से 8 (प्री-प्राईमरी सहित) की कक्षा बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही 8वीं से ऊपर के वर्ग 10 बजे से 4 बजे संचालित होंगे। इन कक्षाओं पर भी 10 बजे से पहले और 4 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण जिले में 8वीं तक के सभी स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी रहेगी। वहीं 19 जनवरी को रविवार होने के कारण सभी स्कूल बंद रहेंगे। ऐसे अब विद्यालय सोमवार को खुलेंगे। जिसके बाद ही विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य शुरू हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि डीएम के आदेशानुसार सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई और बिहार बोर्ड समेत सभी बोर्ड के निजी एवं सरकारी स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी विद्यालय प्रबंधन को इसको लेकर निर्देश दिया गया है कि वे डीएम के द्वारा जारी आदेश के अलोक में अपने स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। इसके साथ ही प्री- बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा को लेकर संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा और पूर्ववत जारी रहेगा।

Leave a Comment