Education

Womens College Samastipur : वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में जल्द शुरू होगी पीजी की पढ़ाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Womens College Samastipur : वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में जल्द शुरू होगी पीजी की पढ़ाई.

 

समस्तीपुर, 17 जनवरी 2025 | संवाददाता

 

समस्तीपुर जिले की छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर (Womens College Samastipur) जो अब तक केवल स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए जाना जाता था, जल्द ही स्नातकोत्तर (पीजी) की शिक्षा शुरू कर सकता है। यह पहल स्थानीय छात्राओं के भविष्य को एक नई दिशा देने की संभावना रखती है।

वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की योजना को लेकर हाल ही में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) द्वारा एक निरीक्षण दल का गठन किया गया। इस दल ने कॉलेज का दौरा कर पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने की संभावनाओं का मूल्यांकन किया। महाविद्यालय निरीक्षक प्रो. ए. के. मेहता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने कॉलेज की आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी, और कक्षाओं की स्थिति का निरीक्षण किया।

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने बताया कि जिले की लड़कियों के लिए यह कॉलेज उच्च शिक्षा का एकमात्र साधन है। हालांकि, पीजी की सुविधा न होने के कारण कई छात्राएं आगे की पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो जाती हैं। अभिभावक और छात्राएं लंबे समय से इस मांग को उठा रहे थे कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई भी शुरू हो।

निरीक्षण के दौरान टीम ने अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, संगीत, मनोविज्ञान, और समाजशास्त्र जैसे विषयों में पीजी शुरू करने की संभावनाओं पर चर्चा की। टीम के सदस्यों ने प्राचार्या और शिक्षकों से विचार-विमर्श किया और उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास किया।