Samastipur

Samastipur News : एल्युमिनियम फैक्ट्री में हादसे के बाद पसरा सन्नाटा, भाकपा माले ने की मुआवजा व कारवाई की मांग.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : एल्युमिनियम फैक्ट्री में हादसे के बाद पसरा सन्नाटा, भाकपा माले ने की मुआवजा व कारवाई की मांग.

 

 

समस्तीपुर, 17 जनवरी 2025 | संवाददाता

   

समस्तीपुर जिले के पूसा रोड स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री में विस्फोट (Blast in aluminium Factory in Samastipur) के बाद सन्नाटा पसरा रहा है। फैक्ट्री परिसर में अब भी जगह जगह मलबे व मशीन के टूटे हुए पार्टपूर्जे, अन्युमीनियम के बने बर्तन, कच्चे सामान बिखरे पड़े हैं, जो घटना की गवाही दे रहे हैं। भवन व यंत्रो की जीर्ण-शीर्ण स्थिति यह बता रही थी कि फैक्ट्री का उपयोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए इसके मालिक कर रहे थे। फैक्ट्री के रखरखाव पर उनका कोई ध्यान नहीं था।

स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर इसकी समुचित देख रेख की गई होती तो शायद यह हालात नहीं होते। लोगों की मानें तो अब तक कंपनी के संचालको ने सिर्फ फैक्ट्री से कमाई की। वहीं स्थानीय लोग विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे थे।

 

 

वहीं शुक्रवार को खेग्रामस और भाकपा माले की टीम ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान भाकपा माले के नेताओं ने जख्मी व मृतक मजदूरों के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख रुपये का मुआवजा देने व फैक्ट्री प्रबंधन पर समुचित कारवाई की मांग की। हालांकि घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में पुलिस अब भी कैंप कर रही है।

गुरुवार को श्रम विभाग के फैक्ट्री इंसपेक्टर मनोज कुमार ने फैक्ट्री का निरीक्षण कर तबाही का जायजा लेने के बाद मौजूद आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की। उसके बाद उन्होंने फैक्ट्री के अंदर जाकर भी जांच पड़ताल की। लेकिन उसके बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से परहेज किया।

Leave a Comment