Sarairanjan Police Station : समस्तीपुर में सरायरंजन थाना अध्यक्ष सिंपी कुमारी का लाइन हाजिर.

समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेकसूर युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। इस घटना के बाद थानाध्यक्ष सिंपी कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जो मात्र 20 दिन पहले ही इस पद पर नियुक्त हुई थीं।

   

यह घटना तब शुरू हुई जब पुलिस ने लूटपाट के एक मामले में संदेह के आधार पर वरुणा रसलपुर गांव के निवासी राकेश शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे थाने में लाकर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके शरीर पर जख्म के निशान अब तक मौजूद हैं। बाद में जांच में पता चला कि राकेश का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था। उसे निर्दोष पाकर रिहा कर दिया गया, लेकिन उसके परिजनों ने जब उसके शरीर पर चोटों के निशान देखे तो वे न्याय की गुहार लेकर एसपी के पास पहुंचे।

यह लूटपाट की घटना उस समय हुई जब रंजन की पत्नी अंजू देवी अपने मायके से महनार लौट रही थी। बदमाशों ने उनके गहनों की लूटपाट की, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए थी। इस घटना की शिकायत सरायगंज थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने राकेश को संदिग्ध मानकर गिरफ्तार कर लिया।

राकेश के परिजनों ने शुक्रवार को एसपी से मुलाकात की, लेकिन एसपी के न मिलने पर उन्होंने मुख्यालय डीएसपी से शिकायत की। मामले की जांच एएसपी संजय पांडे को सौंपी गई, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राकेश की घटना में कोई संलिप्तता नहीं है और उसका मोबाइल टावर लोकेशन भी अलग स्थान पर था। इसके बावजूद उसे थाने में लाकर पीटा गया। इस रिपोर्ट के आधार पर एसपी विनय तिवारी ने थानाध्यक्ष सिंपी कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया।

   

यह घटना पहले से विवादित थाने के माहौल को और भी गरमा गई है। पूर्व थानाध्यक्ष रविकांत पर निजी ऑपरेटरों से थाना का कार्य करवाने का आरोप था, जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद ही सिंपी कुमारी को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Leave a Comment