बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर इंडिया गठबंधन यानी महागठबंधन की समन्वय समिति की बुधवार को बैठक हो रही है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर चल रही इस बैठक में राजद, कांग्रेस, वीआईपी और तीनों वाम दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। तेजस्वी महागठबंधन की बिहार चुनाव को लेकर पूर्व में गठित समन्वय समिति के अध्यक्ष हैं। बैठक में घटक दलों के बीच सीट बंटवारा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बैठक में शामिल होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि समन्वय समिति के साथ महागठबंधन के अलावा विभिन्न उप समितियों की भी बैठक हो रही है। सीट शेयरिंग में इस बैठक पर चर्चा हो रही है। उन्होंने दावा किया कि पिछली बैठकों में इस मुद्दे पर सफलतम प्रयास हुए। आज भी सीट शेयरिंग पर अच्छी बात होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर कोई विवाद नहीं है।

मुकेश सहनी की 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसमें बुरा क्या है। उन्होंने कहा, “मांगने का हक है। उन्हें भी है, हमें भी है। राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम और माले को भी डिमांड करने का हक है। गठबंधन में ही तो मांग करेंगे।”

बता दें कि बिहार में आगामी अक्टूबर और नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। विपक्षी दलों के महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई-माले और वीआईपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा पशुपति पारस की रालोजपा को भी महागठबंधन में शामिल कराए जाने पर बात चल रही है। असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने भी विपक्षी गठबंधन से जुड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन राजद ने इनकार कर दिया था।


इसी बीच, मुकेश सहनी को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर चल रहा है। सहनी लगातार वीआईपी के लिए 60 सीटें और डिप्टी सीएम के पद की खुलकर डिमांड कर रहे हैं। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने अपनी मांग दोहराई भी थी। बुधवार को तेजस्वी के घर हो रही गठबंधन की बैठक में वे खुद नहीं शामिल हुए बल्कि अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद को मीटिंग में भेजा। बताया जा रहा है कि सहनी अभी दिल्ली में हैं, इस कारण बैठक में नहीं हिस्सा ले पाए। उन्हें नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन मांझी ने एनडीए में वापस लौटने का ऑफर भी दिया है।


