Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित.

 

समस्तीपुर: शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को रेलवे परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की माताओं ने 100 से अधिक पौधे लगाए। बच्चों ने अपनी माताओं के साथ पेड़ लगाकर यह संदेश दिया कि “माता प्रथमा गुरु”। विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार और वरिष्ठ अध्यापक बैजू सिंह ने अपने संबोधन में पर्यावरण में पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला।

   

यह कार्यक्रम शिक्षा सप्ताह (22 जुलाई से 28 जुलाई) के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसे भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस विशेष आयोजन में स्कूल की छात्र-छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया था। बच्चों ने अपनी माताओं के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में पौधे लगाए। ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ‘ईकोक्लब फार मिशन लाइफ़’ के तहत पूरे एक महीने तक चलेगा।

कार्यक्रम में वन क्षेत्र के पदाधिकारी रविंद्र कुमार रवि और विनीता कुमारी के सौजन्य से सागवान, नीम, सफेदा, अमरूद, शरीफा, तूत आदि के 100 पौधे उपलब्ध कराए गए। विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के बच्चे और शिक्षकों ने पेड़ लगाकर पूरे विश्व को संदेश दिया है कि “पेड़ नहीं तो हम नहीं, पेड़ लगाना भविष्य बचाना है”। पेड़ पौधों को लगवाने और संरक्षित करने में रानी शर्मा, वीरेंद्र मोर्या, अमर नाथ मिश्रा, अरुण कुमार, विकास मिश्रा, गणेश कुमार, और प्रियदर्शनी ने पूर्ण सहयोग दिया। बच्चों का उत्साह और लगन देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे पर्यावरण को हरियाली से भर देंगे।

   

Leave a Comment