Bihar

Bihar News: बिहार में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, हत्या की वारदात से सनसनी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News: बिहार में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, हत्या की वारदात से सनसनी.

 

बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में प्रतिदिन हत्या की घटनाओं से सरकार और पुलिस को चुनौती दी जा रही है। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां एक ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

 

मधुबनी में 28 वर्षीय ग्रामीण चिकित्सक सुनील झा को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बेनीपट्टी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान सुनील झा की मौत हो गई।

घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे मलहामोर से जगत गांव जाने वाली सुनसान सड़क पर हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।